डॉ. अंबेडकर फैलोशिप अवार्ड से मालवीय एवं भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित होंगे चौहान

Posted by

Share

देवास। भारतीय साहित्य अकादमी दिल्ली के 39वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में 10 दिसंबर को ग्राम कावड़ी के दयाराम मालवीय (केपी) शिक्षक अजाक्स साहित्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष को उनके द्वारा दलितोत्थान के लिए किए गए विशिष्ट कार्यों, साहित्यिक सेवा, गीत एवं कविता के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत शिक्षक एवं पूर्व तहसील अध्यक्ष अजाक्स तेजकुमार चौहान बौद्ध को भगवान बुद्ध के विचारों से समाज उत्थान के विशिष्ट कार्य हेतु भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन में अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्रीद्वय डाॅ. सत्यनारायण जटिया, संघमित्रा गौतम राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी, पूर्व सांसद नारायणसिंह केशरी, बबनराव घोलाप, पूर्व समाज कल्याण मंत्री महाराष्ट्र उत्तम कुमार परियार एवं नेपाल राज परिषद सदस्य साहित्यकार श्योराजसिंह बेचैन द्वारा श्री मालवीय को डॉ. अंबेडकर फेलोशिप आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. सोहनपाल सुमनाक्षर दिल्ली एवं मप्र इकाई के प्रांतीय महासचिव डाॅ. रमेशचंद्र चांगेसिया ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश के साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, समाज चिंतक, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, समाज वैज्ञानिक कलाकर भाग लेंगे। यह जानकारी दयाराम मालवीय एवं प्रमोदकुमार कैथवास ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *