– ऑपरेशन त्रिनेत्रम में जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से खुलासा
– चेन स्नेचिंग करने वाली 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार
– 1 कार, 45 हजार रुपए नकद सहित कुल 8 लाख रुपए का मश्रुका जब्त
देवास। कस्बा हाटपीपल्या में 29 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही थाना हाटपीपल्या पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना का पर्दाफाश किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरनारायण बाथम के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा (परिवीक्षाधीन भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जनसहयोग से लगे कैमरों और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेते हुए घटना के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले।
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस को तीन महिला आरोपियों के सुराग मिले। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
तरीका वारदात-
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी भीड़भाड़ वाले बाजारों में घुमती थीं और अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो जाती थीं।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम-
1. प्रीति पति संदीप हाथागली (उम्र 32 वर्ष) निवासी राजेन्द्र नगर, इंदौर।
2. भारती पति शक्ति हाथागली (उम्र 40 वर्ष) निवासी राजेन्द्र नगर, इंदौर।
3. सानिया पिता सचिन शाक्टे (उम्र 19 वर्ष) निवासी राजेन्द्र नगर, इंदौर।
जब्तशुदा सामग्री-
1 स्विफ्ट कार।
₹45 हजार नकद।
कुल मश्रुका लगभग ₹8 लाख।
प्रशंसनीय कार्य-
उक्त सफलता में उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक भीमलाल गणावा, प्रधान आरक्षक पूजा बामनिया, आरक्षक अर्पित, निलेश, कमल, विशाल, अनुज, सैनिक अर्जुन एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि बाजारों में भीड़भाड़ के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






