क्षिप्रा (राजेश बराना)। ग्राम पंचायत क्षिप्रा व खेल और युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा एक्टिविटी मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता क्षिप्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के मतदान केंद्रों पर बालिकाओं द्वारा बनाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान अपने गांव में रहने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
सभी विजेता बालिकाओं को ग्रामीण युवा केंद क्षिप्रा द्वारा पेन (क़लम) दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कैलाशचंद्र सोनी, पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल, राजश्री चिंचोलिकर, डॉ. सुभाष भार्गव, क्षिप्रा बीएलओ जितेन्द्र राजौरिया, उमा दुबे, यशोदा आर्य, ग्रामीण युवा खेल प्रभारी राजेश बराना और आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं सभी बालिकाएं उपस्थित थी।
Leave a Reply