क्राइम

डंपर चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

  • रैकी कर सड़क किनारे, ढाबे एवं पेट्रोल पंप पर खड़े डंपर चुराते थे
  • पहचान छुपाने के लिए डंपर का जीपीएस काटकर नंबर प्लेट भी बदल देते थे
  • पुलिस ने खंगाले 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी साक्ष्य जुटाए

देवास। पुलिस ने डंपर चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिराेह डंपर चुराकर उसकी नंबर प्लेट बदल देता था। गिरोह के सदस्य पकड़े नहीं जाए इसलिए डंपर में लगा जीपीएस भी निकाल देते थे। देवास से एक डंपर चोरी होने के बाद पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर राजस्थान निवासी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डंपर चुराना स्वीकार किया है।

पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया  28-29 अगस्त की दरमियानी रात जैतपुरा फाटा पर पेट्रोल पंप के पास डंपर क्रमांक आरजे 09 जीडी 4374 खड़ा था। देवास निवासी फरियादी विजय गेहलोत ने इस डंपर के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना प बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।

टीम ने टोल नाके, ढाबे, होटलों पर लगे लगभग 600 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। विवेचना के दौरान पता लगा कि राजस्थान कोटा निवासी गुलामुद्दीन पठान ने अपने साथी अलवर निवासी अरशद खान एवं उसके 2 अन्य साथियों के साथ इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों से डंपर चोरी करने का प्लान किया था। आरोपियों ने जैतपुरा से डंपर चुराया और उसमें लगा जीपीएस काटकर फेंक दिया। डंपर की पहचान छुपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट बदलकर आरजे 14 जीपी 2215 कर दी। वे डंपर को इंदौर, पीथमपुर, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ होते हुए भीलवाड़ा की ओर ले गए।

विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सायबर सर्वेलेंस के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर चोरी गया डंपर जब्त किया गया। साथ ही आरोपियों से इंदौर से चोरी किया गया एक अन्य टाटा कंपनी के डंपर को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देवास तथा इंदौर शहर में की गई डंपर चोरी को स्वीकार किया। ये आरोपी सड़क किनारे, ढाबे व पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों एवं डंपर की रैकी कर चुराते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से लगभग 40 लाख कीमत का डंपर जब्त किया है।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उप निरीक्षक गोपाल चौधरी, सहायक उप निरीक्षक कमलसिंह ठाकुर, हितेंद्र चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह, रामप्रताप सिंह चौहान, दिनेश मुकाती, भरत चौधरी एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पवन यादव, प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रतापसिंह सेंगर, संजय शर्मा एवं आरक्षक योगेश कदम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button