प्रशासनिक

परिवहन विभाग की कार्रवाई: 13 यात्री बसों से 38 हजार रुपए का राजस्व वसूला

Share

– दो यात्री बसें परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित पाई जाने पर चलानी कार्रवाई की
देवास। जिले में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री बसों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान के तहत यात्री बसों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं दस्तावेजों की जांच की गई।

यात्री बसों में आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, मोटरयान कर आदि के साथ वाहन में आपातकालीन द्वार, अग्निशमन यंत्र, वीएलटीडी, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि की भी जांच की गई।

कार्रवाई में 49 यात्री बसों को चैक किया गया, जिसमें 13 वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर 38 हजार रुपए का शासकीय राजस्व वसूल किया गया।

चैकिंग के दौरान दो यात्री बसें परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाई गई, जिन पर भी चालानी कार्रवाई की गई।

वर्षाकाल के दृष्टिगत परिवहन अधिकारी ने समस्त यात्री बस चालकों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल में यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें, अनावश्यक रेसिंग ना करें तथा पुल-पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार ना करें।

परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि वाहनों की चैकिंग निरन्तर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button