• Thu. Aug 21st, 2025

    औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की जुआरियों पर कार्रवाई

    ByNews Desk

    Aug 31, 2023
    Share

    – पालनगर नाले के पास जुआ खेलते चार को पकड़ा, 7450 रुपए व जुआ सामग्री जब्त

    देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा अवैध जुआ-सट्टा के कारोबार पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

    इस पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया द्वारा टीम गठित की गई। बुधवार को विश्वसनीय सूत्र से पालनगर नाले के पास जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम को पालनगर नाले के पास भेजा गया, जहां पुलिस टीम को नाले के पास खेत में सात व्यक्ति अवैध रूप से ताश पत्ते से रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे। घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गए। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम गब्बर पिता साबिर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इटावा देवास, राजा पिता मसीद शेख उम्र 35 वर्ष निवासी राजवाडा देवास, आमीन पिता इब्राहिम खान उम्र 53 वर्ष निवासी शाहीबाग कालोनी, खजराना इन्दौर, समीर पिता आमीन खान उम्र 26 वर्ष निवासी शाहीबाग कालोनी, खजराना इन्दौर तथा चारों से भागने वाले तीन व्यक्तियों का नाम पूछते शानू बाला निवासी खारी बावडी, सलाउद्दीन निवासी खारी बावडी तथा अमजद निवासी देवास का होना बताया। चारों व्यक्तियों से ताश के पत्ते एवं नगदी 7450 रुपए जब्त किए गए। व्यक्तियों को केदार पटेल द्वारा जुआ खेलने बुलाना गया था। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
    सराहनीय कार्य-
    उक्त सराहनीय कार्य में उनि रविन्द्र दण्डोतिया, प्रआर शैलेन्द्र, आर. गोपाल, सैनिक तेजसिंह, सैनिक तेजकरण थाना औद्योगिक क्षेत्र की सराहनीय भूमिका रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *