क्षिप्रा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद मनोज चौहान के नाम का शहीद स्मारक ग्राम बरलाई जागीर में बनवाया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद मनोज चौहान की माताजी शारदा पति शंकरलाल चौहान को आमंत्रित कर माताजी के हाथों शहीद स्मारक का अनावरण करवाया गया। उनका तथा उपस्थित सभी सैनिकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर गांव के पूर्व फौजी सीआरपीएफ हवलदार रामचंद्र बोरासी, एसीपी एनएस राजू बोरासी, एसीपी हवलदार अश्विनी कश्यप और वर्तमान फौजी सिपाही अंकित प्रजापत , थाना प्रभारी क्षिप्रा जीएस महोबिया, सरपंच वंदना सुदीप उपाध्याय, शहीद मनोज चौहान के छोटे भाई लोकेश चौहान एवं गांव के वरिष्ठ उपस्थित थे।
सभी स्कूल के बच्चों को फौजी भाइयों ने अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने तथा गांव एवं देश नाम रोशन करने की शिक्षा दी।
0 1 minute read





