,

बलाई समाज ने मांगा अपना भाजपा महापौर प्रत्याशी

Posted by

Share

उज्जैन। उज्जैन नगर में भाजपा की ओर से बलाई समाज से महापौर प्रत्याशी बनाये जाने की मांग को लेकर समाज के अध्यक्ष हजारीलाल मालवीय के नेतृत्व में विधायक पारस जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कहा कि शहर के 54 वार्डों में बलाई समाज के 40 हजार से अधिक मतदाता निवास करते हैं, बलाई समाज के पूर्ण बाहुल्य वाले 36 मोहल्ले हैं, अतः इस बार महापौर का प्रत्याशी बलाई समाज से हो।
हजारीलाल मालवीय ने बताया कि बलाई समाज के अधिकांश लोग भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा का कार्य कर रहे हैं, बावजूद पिछले चार कार्यकाल से समाज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा हैं, ऐसे में बलाई समाज से प्रतिनिधित्व मिलने से उज्जैन संभाग के साथ-साथ संपूर्ण मालवा निमाड़ में भी भाजपा को फायदा होगा। समाजजनों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बलाई समाज से विधायक महेश परमार को प्रत्याशी बना दिया है, ऐसे में भाजपा भी बलाई समाज के महापोर से महापौर प्रत्याशी बनाये। बलाई समाज से डॉ. चिंतामणी मालवीय, विक्रमसिंह गोंदिया, गुलाब भंडारी, मुकेश मालवीय, राजकुमार मालवीय जैसे सेवाभावी नेतृत्व को भाजपा का महापौर प्रत्याशी बनाये, यदि बलाई समाज से महापौर प्रत्याशी नहीं बनाया तो समाज का वोट निश्चित रूप से प्रभावित होगा। समाजजनों ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बलाई समाज से बाबूलाल मालवीय को प्रत्याशी बनाया, फिर घट्टिया, तराना विधानसभा से भी बलाई समाज का प्रत्याशी बनाया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी बलाई समाज से ही बनाया और अब कांग्रेस ने बलाई समाज के ही महेश परमार पर भरोसा जताया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने बलाई समाज के कार्यकर्ताओं को उपकृत नहीं किया है। इसी कारण कांग्रेस की सभी स्थानों पर विजय प्राप्त हुई तथा भाजपा को नुकसान हुआ। इसलिए वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया कि बलाई समाज का ही महापौर प्रत्याशी बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *