– विभाग में संविलियन, सातवें वेतनमान की मांग नहीं मानने पर करेंगे हड़ताल
देवास। मप्र पंचायत सचिव संयुक्त संघ के आह्वान पर प्रदेश के 52 जिलों एवं 313 ब्लॉक में पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर उतारू हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मंडुक पुष्कर के समीप देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव आदि जनपदों में पदस्थ 495 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने लंबित मांग विभागीय संविलियन एवं सातवां वेतनमान को लेकर धरना दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा 5 मार्च 2023 से लगातार प्रदेश के पंचायत सचिवों की महापंचायत बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने का कई बार आश्वासन दिया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा सरकार के भिन्न-भिन्न संवर्गों की महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन पंचायत सचिवों को मात्र आश्वासन का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेंद्र जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा महापंचायत और समस्याओं के निराकरण के लिए दर्जनों बार आश्वासन दिया गया, लेकिन किसी भी दृष्टि से पंचायत सचिवों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। पूरे प्रदेश में हर संवर्ग को सातवां वेतनमान सरकार द्वारा दिया गया है, लेकिन पंचायत सचिवों को अधिकार से वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक प्रदेश के समस्त जिलों, ब्लॉक में आंदोलन व ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है। संगठन द्वारा एक बड़े आंदोलन का शंखनाथ भोपाल में किया जाएगा। 30 जुलाई से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ताला लगाकर कामबंद, कलमबंद हड़ताल करने का मन भी पंचायत सचिव बना चुके हैं। इस दौरान शंकर जाणी, राजेश दुबे, कन्हैयालाल पटेल, मनोहर सायल, नारायण सेंधव, प्रदेश संगठन मंत्री बलराम जाट, शोभाराम जाट, मीडिया प्रभारी विजय माली, संभागीय संगठन मंत्री राजेश बागवान, हरीप्रसाद राठौड़, विक्रम नागर, विरेंद्रसिंह राजपूत, अजयपाल सिंह, भगवानसिंह चौधरी, दयाराम सारोलिया, रामनिवास मालवीय, बलराम विश्वकर्मा, विनोद मेहंदिया सहित जिलेभर के पंचायत सचिवों ने उपस्थित थे।
Leave a Reply