• Tue. Aug 12th, 2025

    श्वेता प्रवेश अग्रवाल ने करवाई भजन संध्या

    ByNews Desk

    Jun 3, 2022
    Share


    बाबा श्याम की भक्ति में भाव-विभोर हुए भक्त
    पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए

    प्रवेश अग्रवाल ने टोल फ्री नंबर देकर कहा सहायता की आवश्यकता होने पर कॉल करें

    देवास। एक और शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन श्वेता प्रवेश अग्रवाल ने करवाया। इसमें भजन गायक जितेंद्र पटेल ने बाबा श्याम की भक्ति से ओतप्रोत भजनों को सुनाकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। भजन संध्या के दौरान भक्तों पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई।
    भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जनसिंह वर्मा उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री श्री वर्मा एवं कांग्रेसजनों का स्वागत किया गया। भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग बाबा को अर्पित किया गया। प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोई परेशानी हो तो वह उनसे टोल फ्री नं 1800 120 106 106 के माध्यम से संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव सहायता की जाएगी।
    आयोजन में कांग्रेस कमेटी से शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, शहर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्रसिंह मोंटू, पं. जयप्रकाश शास्त्री, भगवानसिंह चावड़ा, संतोष मोदी, जाकिर उल्लाह, दीपसिंह पंवार आदि के साथ संगठन के चिराग देशमुख, रमन देशमुख, सुशील सोनोने, विशाल बारस्कर, हर्ष जाधव, सनी भलदावाडिया, निलेश जाधव, रिंकू जाधव, अखिलेशसिंह तंवर, गौतम शर्मा, नितिन ठाकुर, मोहित खत्री एवं नर्मदे युवा सेना की पूरी टीम उपस्थित रहीं। आभार नर्मदे महिला रक्षा मंच जिला अध्यक्ष रोशनी ठाकुर ने माना।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *