निष्काम भाव से की गई सेवा नारायण सेवा के समान- संत पूर्णानंद महाराज

Posted by

Share


मां चामुंडा सेवा समिति ने किया बैंक नोट प्रेस मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल का अभिनंदन
देवास।
सेवा परम धर्म है। निष्काम भाव से की गई सेवा नारायण सेवा के समान होती है। जो व्यक्ति निष्काम भाव से सेवा करता है, उसको सफलता अवश्य मिलती है। यह विचार उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंद महाराज ने मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा आयोजित बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल के अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। बैंक नोट प्रेस के महाप्रबंधक अशोक अरोरा के मुख्य आतिथ्य में व संत पूर्णानंदजी, माधवानंद के सानिध्य में श्री बंसल का सपत्नीक शाल, श्रीफल, पगड़ी एवं मां चामुंडा की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। मां चामुंडा सेवा समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया ने कहा कि अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक तृप्ति पात्रा घोष, निर्देशक मानव संसाधन एसके सिन्हा, निर्देशक वित्त विभाग अजय अग्रवाल, मानव संसाधन बीजे गुप्ता के मार्गदर्शन में श्री बंसल के नेतृत्व में कवड़िया गांव को गोद लेकर वहां पूर्ण रूप से विकास कार्य करना, बड़वानी में बच्चों के पोषण आहार के लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत करना, बैंक नोट प्रेस परिसर में स्थित अस्पताल के जीर्णोद्धार जैसे कई अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, जो अनुकरणीय है। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के नरेंद्र मिश्रा, उमेदसिंह राठौड़, शशिकांत गुप्ता, हृदय गहलोत, जयप्रकाश सोनी इंदरसिंह गौड़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जलोदिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *