• Thu. Aug 14th, 2025

    नगर परिषद में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत

    ByNews Desk

    Jun 16, 2023
    Share

    देवास। जिले की सतवास नगर परिषद में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लाला पटेल ने शानदार जीत दर्ज की है।
    इस जीत में उपचुनाव के प्रभारी मनोज राजानी का मैनेजमेंट और उनकी कार्यशैली का फायदा कांग्रेस को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी को 492 वोट मिले व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र यादव को 389 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार को 10 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव प्रभारी श्री राजानी सहित शीर्ष नेतृत्व कमलनाथजी, सज्जनसिंह वर्मा, दीपक जोशी और सतवास क्षेत्र की जनता का आभार माना। इस अवसर पर उपचुनाव प्रभारी श्री राजानी ने कहा ये तो अभी शुरुआत है, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पांचों विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में कमलनाथजी के नेतृत्व ने बहुमत वाली सरकार बनेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *