राजनीति

देवभूमि में बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार- शिवसेना

  • कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग

देवास। मां चामुंडा की पावन नगरी देवो की भूमि देवास में बीच बाजार में खुलेआम अवैध मांस का कारोबार फलफूल रहा है। इस धार्मिक नगरी में रहने वालों की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है और आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन-शोषण किया जा रहा है।

शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि देवास को मां चामुंडा की नगरी कहा जाता है। यहां मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी, मां अन्नपूर्णा, मां केला देवी, अष्टभुजा माता, मां पिपलेश्वरी, महाकाली सहित खेड़ापति हनुमान, सोमेश्वर, बिलावली महाकाल, पिपलेश्वर महादेव, वेंकटेश्वर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अष्टविनायक मंदिर नागदा के स्वयंभू गणेश मंदिर के साथ अहिंसा परमो धर्म का मार्ग दिखाने वाले महावीर भगवान के आदेश्वर मंदिर, शंखेश्वर मंदिर जैसे अनेकों धार्मिक स्थल है।

जिला अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत किसी भी नगर में मांस मटन की दुकानें नगर निगम द्वारा निर्धारित मार्केट से एक ही स्थल पर होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कहीं भी कोई दूसरी निजी दुकान पर मांस मटन का विक्रय किया जाना गैर कानूनी है। लेकिन देवास में अनेक मांस मटन, अंडे की अवैध दुकान है, जो बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही है। शहर में अवैध मांस की दुकानों के कारण यहां रह रहे शुद्ध शाकाहारी आमजनों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, उनकी धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। ये दुकानें धार्मिक स्थलों के आसपास संचालित हो रही है। अवैध मांस मटन की दुकानों से कभी भी शहर में बड़ा विवाद हो सकता है। गैरकानूनी के तरीके से चल रही अवैध मांस मटन की दुकानों को तत्काल सील किया जाए। कार्रवाई नहीं होने पर शिवसेना हिंदू समाज को साथ लेकर सडक़ पर उतर आंदोलन के माध्यम से शहर में अवैध तरीके से चल रही दुकानों को बंद कराएगी। मटन चिकन मार्केट शहर से बाहर होना चाहिए।

ज्ञापन देते समय शिवसेना के ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह बैस, युवा सेना जिला अध्यक्ष तरुण देशमुख, जिला संयोजक कृष्णाराव परखे, जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लाखन टिपानिया, विशाल सहित अन्य साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला महामंत्री संजू भाटी ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button