राजनीति

आम आदमी पार्टी जिले की पांचों विधानसभा सीट पर लड़ेगी चुनाव

– प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में जनता से मांगा समर्थन
देवास। मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी तीसरी शक्ति के रूप में प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। देवास जिले की पांचों विधानसभा सीट के लिए योग्य उम्मीदवार को लेकर भी पार्टी में मंथन चल रहा है।

रविवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (महापौर सिंगरौली मध्यप्रदेश) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा हम मप्र में भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। दिल्ली में सुशासन है, भ्रष्टाचार नहीं है। हमने नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई है। यहां भी जनहित से जुड़ी इसी तरह की घोषणाएं की जाएगी। इन फ्री की घोषणाओं के अमल के लिए धन कहां से लाएंगे, इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मप्र में अभी बहुत कर्ज है। जो योजनाएं बनती है, उनके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार होता है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता नहीं रहती हम इस प्रकार का भ्रष्टाचार रोकेंगे। जो टैक्स आता है, उसका सही उपयोग करते हुए जनता को सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा का शासन देखा है। इस बार आम आदमी पार्टी को अवसर प्रदान करें। इस अवसर पर पार्टी के सुनील सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा (मुन्नीसेठ) सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

News Desk

मैं रूपेश मेहता, लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूं। इन वर्षों में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। किसी भी देश-समाज के उत्थान में सकारात्मक पत्रकारिता का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने न्यूज वन क्लिक डॉट कॉम के माध्यम से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से मेरा प्रयास रहेगा प्रमुख समाचारों काे स्थान प्रदान करना। वेबसाइट के संचालन में कोई कमियां हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने संदेश अवश्य लिखें। वेबसाइट के संपादक राजेश नागर है। धन्यवाद! आपका- रूपेश मेहता संपर्क: 7000794059 E- mail: rsmehta01 @gmail.com ऑफिस- 05 लक्ष्मी बाग पार्क, पटवर्धन मार्ग (एबी रोड) देवास, मप्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button