शिक्षा

भविष्य राठौर ने 3 माह में 3 कॉम्पिटिशन एग्जाम पास की

बागली (सुनील योगी)। ग्रामीण परिवेश में पढ़ लिखे भविष्य पिता सुरेश राठौर ने 3 माह में 3 प्रतियोगी एग्जाम पास की है। कक्षा दसवीं में तहसील में प्रथम, कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट सूची में शामिल हुए। उसके बाद बीएससी करते ही नौकरी की तलाश में परीक्षाएं देना शुरू की। अब उनके लिए परीक्षा इतनी आसान बात हो गई है कि वह लगातार तीन माह में आयोजित तीन कॉम्पटिशन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं। पिछले तीन महीने में तीन सरकारी नौकरियां 1. एसएससी-सीजीएल 2022 पोस्ट:- परमाणु ऊर्जा विभाग में यूडीसी 2. एसएससी एमटीएस पद का नाम- कस्टम विभाग में कांस्टेबल
3. एमपी एक्साइज कांस्टेबल ओबीसी श्रेणी रैंक एमपी में- चौथा स्थान। इस सफलता के पीछे वह अपनी मम्मी ललिता राठौर को श्रेय देते हुए कहते हैं कि पिता का सपना माता के सहयोग के बगैर पूरा नहीं हो सकता। उनके पिता सुरेश राठौर मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं और उनकी शिक्षा-दीक्षा भी बागली में ही हुई है। महंगे स्कूलों की बजाय उन्होंने स्वयं अध्यापन कार्य करने वाले स्कूल में ही भविष्य की पढ़ाई पूर्ण कराई और यह सभी परीक्षाएं घर से ही ऑनलाइन आवेदन करते हुए भविष्य ने पूर्ण की। अब उन्हें परीक्षाओं से डर नहीं लगता, वह स्वयं इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन का कार्य करते हैं। कई इष्ट मित्र और परीक्षा देने वाले छात्र उनके संपर्क में आते हैं तो वह आसान तरीके से परीक्षाओं को किस प्रकार दिया जाता है वह विधि भी बताते हैं। उनका कहना है कि उनकी पढ़ाई यदि बागली का नाम रोशन करने में मदद करें तो यह उनके लिए खुशी की बात है। किसी मुकाम हासिल करने के बाद भी वह पढ़ाई निरंतर जारी रखेंगे। उनकी सफलता पर शिक्षक और इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए कहा कि उचित संस्कार हो तो किसी भी परिस्थिति में संस्कारवान हुआ जा सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button