देवास

भारत स्काउट/गाइड जिला संघ ने मनाया धूम्रपान निषेध दिवस

देवास। भारत स्काउट/गाइड जिला संघ के सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया, कि जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल खुशाल के निर्देशन में समस्त पदाधिकारी, स्काउट, गाइड, स्काउटर एवं गाइडर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए। सभी ने निरंतर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर में यात्रियों को शीतल जल पिलाया। तत्पश्चात धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर वाहन रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शासकीय नूतन उमावि पहुंची। धूम्रपान निषेध दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश यादव एवं जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त विष्णुप्रसाद वर्मा ने की। विशेष अतिथि जिला संघ उपाध्यक्ष एनके जोशी व भारतीय रेलवे के इंजीनियर सुरेंद्र गायधने थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्काउट परम्परा अनुसार स्कार्फ वागल पहनाकर किया। अतिथियों ने धूम्रपान से होने वाली हानि व बीमारियों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर विष्णु सुनानिया, देवकरण सोलंकी, संगीता वाटसन, ममता सक्सेना, कोमल चौधरी, वंदना वाघेला, मोनिका जैन, ज्योति बुटानी, स्काउट एवं गाइड आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल ने किया तथा आभार जितेन्द्र मंडलोई ने माना।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button