क्राइम

खेत में हुई चोरी का पर्दाफाश, 30 किलो तांबे-लोहे का सामान बरामद

Share

देवास। खेत से हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तांबे व लोहे का करीब 30 किलो सामान बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को थाना सिविल लाइन पर फरियादी ने अपने खेत से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाइन मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे एवं घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाइन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्दशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेश पाटिल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने तकनीकी, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए, जिसमें आरोपी के द्वारा घटना कर भागना कैद हुआ। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जब्त माल- तांबे के जले हुए तार के 8 बंडल, लोहे की 3 रॉड,1 संडासी,7 लोहे के कब्जे, अन्य लोहे का कबाड़ समान, कुल वजन लगभग 30 किलो, कीमत लगभग 25,000 रुपए का माल जब्त किया गया।

आरोपी का नाम-
बलराम उर्फ बालू पंवार उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी तराना जिला उज्जैन।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी हितेश पाटिल, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, हितेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button