आंधी के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति से जल वितरण में बदलाव, कई क्षेत्रों में बदला गया वितरण समय

देवास। शहर में 22 मई की रात आंधी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे शहर की जल टंकियों में जल संग्रह नहीं हो सका। इस कारण 23 मई को नियमित जल वितरण नहीं हो पाया। नगर निगम जलप्रदाय शाखा ने जानकारी दी है कि प्रभावित क्षेत्रों में अब जल वितरण 24 और 25 मई को संशोधित समयानुसार किया जाएगा।
जानकारी अनुसार 22 मई को आंधी के कारण विद्युत प्रवाह रात 11.30 बजे से सुबह 5.45 बजे तक बाधित रहा। इस कारण शहर की पानी की टंकियों में जल एकत्रित नहीं हो पाया। इससे जल वितरण व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई। इस कारण 23 मई को प्रात: जल वितरण नहीं हो सका। जहां जल वितरण नहीं हो सका है, उनमें वार्ड 29 की बड़ी पानी की टंकी के क्षेत्रों में बिहारीगंज, वार्ड 38 रघुनाथपुरा, पीठारोड, वार्ड 39 ईदगाह रोड, गोया, वार्ड 40 जोशीपुरा, शांतिपुरा में अब जल वितरण 24 मई को समयानुसार किया जाएगा।
इसी प्रकार वार्ड 29 में स्थित बड़ी पानी की टंकी के क्षेत्र जिसमें वार्ड 33 राधागंज, वार्ड 34 गवली मोहल्ला, वार्ड 38 भवानी सागर, हरिजन मोहल्ला, वार्ड 37 पुरानी जेल रोड, शालिनी रोड, मिर्जा बाखल, वार्ड 42 तोड़ी, खेत कालोनी, वार्ड 40 के हैबतराव मार्ग में 24 मई को जल वितरण नहीं होकर इन क्षेत्रों में जल वितरण 25 मई को समय अनुसार किया जाएगा।
इसी प्रकार शंख द्वार टंकी के क्षेत्रों में वार्ड 27 आनंद नगर, वार्ड 28 नई आबादी, कर्मचारी कॉलोनी, वार्ड 29 गीता भवन, वार्ड 30 गाजरा गियर्स कालोनी, अम्बेडकर नगर, इन्दिरा नगर क्षेत्रों में जल वितरण 24 मई के स्थान पर 25 मई को समय अनुसार किया जाएगा।
इसी प्रकार वार्ड 30 गायत्री नगर, मोदी किराना, वार्ड 31 भौंसले कालोनी, स्टेशन रोड, वार्ड 32 पुलिस लाइन, लायन होटल के पीछे का जल वितरण शनिवार 24 मई को किया जाएगा। इसी तरह आवास नगर टंकी गिरिराज धाम के जल वितरण के क्षेत्रों में वार्ड 2 बजरंगबली नगर, वार्ड 1 बामनखेड़ा, वार्ड 2 तुलजा विहार, संत रविदास, देविकुलम कालोनी, न्यू देवास डी सेक्टर में जल वितरण 23 मई को नहीं हो पाया है, वह अब 24 मई को किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 5 कालूखेड़ी, वार्ड 4 मधुबन, वार्ड 2 राधाचंद्र नगर, अवंतिका नगर, आवास नगर, वार्ड 3 आवास नगर बी सी सेक्टर में शनिवार 24 मई के स्थान पर अब जल वितरण 25 मई को किया जाएगा।



