• Wed. Jul 23rd, 2025

    बिजली कार्मिकों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा

    ByNews Desk

    May 23, 2025
    Share

     

    इंदौर। राज्य शासन के निर्देशों के पालन में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कर्मचारियों, अधिकारियों के महंगाई भत्ते में कुल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इनका लाभ बोर्ड और कंपनी कैडर के करीब 6 हजार कार्मिकों को मिलेगा।

    जारी आदेशानुसार 1 जुलाई 24 से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत मिलेगा, इसी तरह 1 जनवरी 25 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत की जगह 55 प्रतिशत प्रदान किया जाएगा। नए भत्तों के एरियर के भुगतान पांच समान किश्तों में मई 25 के वेतन के साथ सितंबर तक के वेतन के साथ किया जाएगा।

    जो कार्मिक उपरोक्त अवधि में सेवानिवृत्त या दिवंगत हो गए हैं, उन्हें या उनके नामांकित परिजनों को भत्ता एकमुश्त दिया जाएगा। इस आदेश से प्रत्येक कार्मिक को 1200 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का प्रतिमाह वित्तीय लाभ होगा।