गणपति बप्पा मोरया ! अगले बरस तू जल्दी आ…

सतपुड़ा एकेडमी ने मेरे गणेश मेरे आंगन अभियान के तहत किया गणपति प्रतिमा का विसर्जन
देवास। (दिनेश सांखला) मक्सी रोड तुलजा विहार स्थित सतपुड़ा एकेडमी में श्रीगणेशोत्सव की धूम मची रही। चतुर्थी पर यहां धूमधाम से श्रीगणेश प्रतिमा की विधि विधान के साथ स्थापना की गई।

प्रतिदिन आरती, महाप्रसादी के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। प्रतिदिन स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीगणेश, श्री शंकर एवं पार्वती से संबंधित नाटिका की प्रस्तुति दी। वहीं गुरुजनों ने श्रीगणेश जी का महात्म्य बताते हुए बच्चों को धर्म एवं संस्कार के पथ पर चलने की शिक्षा दी। इस दौरान भगवान के जयकारों तथा गणपति बप्पा मोरया! अगले बरस तू जल्दी आ… से वातावरण गुंजायमान रहा।

वहीं अनंत चतुर्दशी पर सतपुड़ा एकेडमी में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। पर्यावरण बचाने के लिए गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए किसी तालाब, नदी या अन्य जल स्तोत्र पर न ले जा कर विद्यालय में ही विसर्जन कुण्ड बनाकर उसमें में ही विसर्जित किया गया।

इसके पूर्व गणपति बप्पा की महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। पश्चात ढोल धमाकों के साथ भगवान को विदाई देते हुए जयकारे लगाकर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए स्कूल में ही बनाए गए अस्थायी कुंड में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव सहित शिक्षक-शिक्षकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।



