नगर निगम

माता टेकरी की प्याऊ में मटमैला पानी, नलों में आ रहा गंदा पानी

Share

– नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने निगम आयुक्त को लिखा शिकायती पत्र

देवास। शहर में स्वच्छ जल आपूर्ति की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। नगर निगम द्वारा वितरित किया जा रहा पानी गंदा और मटमैला होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। माता टेकरी पर भक्तों के लिए लगाए गए प्याऊ में भी दूषित पानी आने से श्रद्धालु परेशान हैं।

नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने शिकायत में कहा कि पहले भी ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट हुआ था कि पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है। ठेकेदार द्वारा पानी को साफ करने के लिए आवश्यक केमिकल, एलम और ब्लीचिंग सही मात्रा में उपयोग नहीं किए जा रहे हैं, जिससे लाखों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

उन्होंने बताया, कि शहरवासियों से जलकर 150 से 170 रुपए किया गया, अब 195 रुपए वसूला जा रहा है, लेकिन उन्हें साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा। वहीं, नवरात्रि जैसे बड़े धार्मिक पर्व से पहले भी माता टेकरी पर स्वच्छ जल की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे श्रद्धालु असंतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पानी की शुद्धता की जांच कर स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने मांग करते हुए कहा, कि नगर निगम इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता से हल करे, ताकि आमजन को स्वच्छ और शुद्ध जल मिल सके।

Related Articles

Back to top button