स्पोर्टस

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवास के कुलदीप यादव ने किया कमाल

Share

 

 

देशभर के पहलवानों को पछाड़ जीता सिल्वर मेडल

देवास। महाराष्ट्र के नासिक स्थित पंचवटी स्पोर्ट्स पार्क में 30 मई से 1 जून तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर ग्रिपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में देवास जिले के कुलदीप यादव ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर के 27 राज्यों के पहलवानों ने दमखम दिखाया।

70 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए कुलदीप यादव ने हरियाणा, उत्तरप्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के पहलवानों को पछाड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में पंजाब के धाकड़ पहलवान से कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें कुलदीप ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

देवास में खुशी की लहर-
कुलदीप के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई। खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने कुलदीप को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आशीर्वाद देते हुए विश्वास जताया कि कुलदीप भविष्य में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत और देवास का नाम रोशन करेगा। कुलदीप जैसे खिलाड़ी देवास की मिट्टी की ताकत का प्रमाण हैं।

Amaltas hospital dewas

Related Articles

Back to top button