डंपर से डीजल चुराने वाला शातिर आरोपी आयशर वाहन सहित गिरफ्तार

– लगभग 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त
देवास। आधी रात किए गए डीजल चोरी के खेल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर जानकारी के दम पर पुलिस टीम ने एक आयशर वाहन के माध्यम से चालाकी से अंजाम दी गई बड़ी चोरी को पकड़ते हुए पूरा माल सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार कमलापुर थाना पर फरियादी संदीप मंडलोई निवासी आगुर्ली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12-13 नवंबर की दरमियानी रात उसके डंपर क्रमांक MP09, DC-8429 के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर से थाना कमलापुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर चोरी गया माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभावी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जनसिंह मीणा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत कमलापुर से खातेगांव तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण कर आयशर वाहन क्रमांक RJ 09 GE 6214 के चालक पर संदेह व्यक्त किया गया।
फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आयशर वाहन के चालक वीरेंद्र पिता कमल सिलोदिया उम्र 35 वर्ष निवासी कालाभाटा मक्सी जिला शाजापुर को मक्सी से पकड़ा गया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया। उसके कब्जे से चोरी गया संपूर्ण माल जब्त कर किया गया।
जब्त माल- चोरी गया डीजल 6 कुप्पियां लगभग 250 लीटर, कीमत लगभग 23 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त आयशर वाहन क्रमांक RJ09 GE 6214 कीमत लगभग 20 लाख रुपए जब्त किया गया।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कमलापुर उनि सर्जनसिंह मीणा, प्रधान आरक्षक अरुण आर्य, सैनिक विष्णु सोनी का सराहनीय योगदान रहा।



