स्वास्थ्य

मौसम बदलने के साथ बच्चों में बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा

Share

child

बीमारी से बचाव के लिए रखें इन बातों का ख्याल-

सीहोर। वर्तमान में मौसम बदलने के साथ बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। अपने नवजात शिशु और बच्चों को इलाज के लिए माता-पिता अस्पताल लेकर आ रहे हैं।

दरअसल, मौसम में बदलाव की वजह से शिशु और बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार समेत कई बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में सावधानी बरतने के साथ समय पर इलाज करवाना जरूरी है। अपने नवजात शिशु और बच्चों का ख्याल रखें और भूलकर भी लापरवाही न करें। ऐसे बच्चे जिनकी आयु 6 महीने से कम है उन्हें मौसम में बदलाव होने पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में उनका ज्यादा ख्याल रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल-

पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं। हाथ-पैरों में मॉस्किटो क्रीम लगाएं। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। फ्रिज का ठंडा पानी व खाना ना दें और बाहर के खाने से परहेज करें। बच्चों को साफ उबला हुआ पानी नियमित समय से बार-बार पिलाएं ताकि डिहाइड्रेशन की स्थिति न बने। बच्चों को बारिश में भींगने से बचाएं। बच्चों को बीमार व्यक्तियों से दूर रखें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को संतुलित भोजन दें, जिसमें भोजन के सभी पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट फैट, मिनरल्स और विटामिन मौजूद हों। समय के अनुसार बच्चों का टीकाकरण करायें। बीमार होने पर लापरवाही व देरी न करें, तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और बच्चों का उपचार समय पर कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button