इंदौर

एक वर्ष में मालवा-निमाड़ के बिजली उपभोक्ताओं को 9161 करोड़ की सब्सिडी

Share

 

औसतन प्रतिमाह 46.72 लाख उपभोक्ताओं ने लिया शासन की वित्तीय सहायता का लाभ

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर औसत 46.72 लाख उपभोक्ताओं को प्रतिमाह लाभान्वित कर रही है। इसी बारह माह के दौरान कुल 9161 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है।

प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शासन का उद्देश्य बिलों में राहत प्रदान करना और प्रदेश के विकास में निर्बाध बिजली के माध्यम से भूमिका निभाना हैं। विद्युत वितरण कंपनी इसी दिशा में कार्य कर राहत पहुंचा रही है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि औसतन प्रतिमाह अटल गृह ज्योति योजना में 31.82 लाख उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर वर्ष में 1748.73 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह अजा, जजा के पात्र 4.80 लाख किसानों को मुफ्त बिजली दी गई , इसके लिए 2493.66 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। अटल कृषि ज्योति योजना में 9.94 लाख किसानों को 4607.55 करोड़ की सब्सिडी दी गई है।

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि कृषि में 10 एचपी से ज्यादा शक्ति के पंप वाले करीब दस हजार किसानों को 141.39 करोड़ की, उच्चदाब कनेक्शन से संबंधित किसानों को 143.90 करोड़ की सब्सिडी दी गई हैं। पावर लूम से संबंधित 4840 उपभोक्ताओं को 23.28 करोड़ की, स्ट्रीट लाइट संबंधित 1435 उपभोक्ताओं यानि कनेक्शनधारियों को 2.49 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई हैं।

इस तरह कुल 46.72 लाख उपभोक्ताओं को पिछले एक वर्ष के दौरान 9161 करोड़ की सब्सिडी राज्य शासन की ओर से मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपलब्ध कराई है।

Related Articles

Back to top button