देवास
श्रीमती केशर बाई का 98 वर्ष की उम्र में निधन

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर)। समीप गांव बिशलखेड़ी के स्व. श्री पूरणसिंह की धर्मपत्नी, पटेल ठाकोर सिंह, धीरज सिंह की माताजी, पंकज, राहुल, सचिन, कुलदीप की दादी श्रीमती केशर बाई पटलन का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में केशरसिंह पटेल, कैलाशसिंह झाला, सौदानसिंह वकील, सज्जनसिंह एलाचपुर, सुरेंद्रसिंह झाला आदि ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।



