प्रशासनिक
आईटीआई देवास में क्रोमवेल कंपनी ने कैंपस में 22 प्रशिक्षणार्थियों का किया प्राथमिक चयन

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय आईटीआई देवास में गत दिवस क्रोमवेल इंजीनियरिंग प्रा.लि. देवास का कैंपस आयोजित किया गया।
कैंपस में कंपनी द्वारा 22 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। कैंपस में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिये निर्देशानुसार देवास जॉब पोर्टल पर प्रतिष्ठान एवं प्रशिक्षार्थियों का पंजीयन किया गया।

इस कैंपस ड्राइव में प्राचार्य आईटीआई देवास हेमन्त डण्डोतिया, प्लेसमेंट ऑफिसर आईटीआई अतुल शर्मा सहित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।



