क्राइम

दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट का मात्र 48 घण्टे में पर्दाफाश, सोसायटी का सहकर्मी ही निकला मास्टरमाइंड

Share

 

– बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम जमुनिया के सहायक सचिव के साथ हुई थी 32,62,700 की लूट की घटना

देवास। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, ग्राम जमुनिया के सहायक सचिव से हुई 32,62,700 रुपये की लूट का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस अपराध का मास्टरमाइंड खुद सहकारी संस्था में कार्यरत चपरासी राम कुशवाह निकला। पुलिस की तेज़ कार्रवाई और कुशल रणनीति से लूट का बड़ा मामला सुलझा लिया गया, जिससे जिलेभर में पुलिस की सराहना हो रही है।

26 मार्च को दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम जमुनिया स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव मुकेश पटेल (40 वर्ष) किसानों से वसूली गई 32,62,700 रुपये की राशि लेकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने के लिए निकले थे। राशि को उन्होंने एक नीले रंग के स्कूल बैग में रखकर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखा था।

थोड़ी दूर जाने के बाद बरदु-अमोना रोड पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर कट्टे की नोक पर बैग और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और अमोना की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

तेज़ पुलिस कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार इस गंभीर घटना को लेकर आस-पास के गांवों और सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में 8 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।

तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान संदिग्ध कुन्दन सोलंकी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रचने और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।

गिरफ्तारी और बरामदगी-
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में लूट की रकम और हथियार बरामद किए।

जप्तशुदा सामग्री-
नकदी 31,71,000 रुपए एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपी-
1. तोहिद पिता तैय्यब शाह (28 वर्ष) निवासी नई आबादी, टोंकखुर्द
2. आमिन पिता आबिद शाह (43 वर्ष) निवासी नई आबादी, टोंकखुर्द
3. कुन्दन पिता हरिसिंह सोलंकी (28 वर्ष) निवासी मालवीय नगर, टोंकखुर्द
4. राम पिता दशरथ कुशवाह (32 वर्ष) निवासी गलेती मोहल्ला, टोंकखुर्द (मास्टरमाइंड)।

सराहनीय पुलिस कार्य-
इस सफलता में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, थाना प्रभारी पीपलरवां कमलसिंह गेहलोत,
थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी सोनकच्छ दीपक यादव, उनि चेतन यादव, उनि हिमांशु पाण्डे, उनि राकेश चौहान, उनि कपिल नरवले, सउनि अनिल कुमार, सउनि चन्दर सिंह चौहान, सउनि हरिशंकर, प्रआर राजेश लुवानिया, धर्मवीर सिंह, सुनील रावत, महेन्द्र राव, मनोज पटेल, हेमन्त डाबी, रविन्द्र यादव, विकास पटेल, हरिओम यादव, आर सूरज राठौर, वीरेन्द्र सिंह, दीपक नागदिया, रमन मिश्रा, भुनेश पाठक, राजेश परमार, धर्मेन्द्र चावड़ा, आलोक कानूनगो, बलराम वास्कले, सतीश भगत, महेन्द्र जलोदिया, आर विकास राजावत, गौरीशंकर, योगेश पटेल, मआर राधा राठौर, अंजली कटारे, सैनिक ओमप्रकाश, साइबर सेल टीम: प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर सत्यम शर्मा, मोनू राणावत, राहुल बड़ोले का सराहनीय योगदान रहा।

Dewas crime news

पुलिस अधीक्षक ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम को 10,000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की।

Back to top button