• Tue. Jul 22nd, 2025

    शहर कांग्रेस ने निकाली परिवर्तन यात्रा     

    ByNews Desk

    May 21, 2023
    Share

    – कांग्रेस की सरकार बनाकर हर वर्ग को देना है सम्मान: प्रदीप चौधरी
    देवास। शहर कांग्रेस द्वारा शहर के 45 वार्डों में कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी के संयोजन एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मार्गदर्शन में  परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

    इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 5 कालूखेड़ी महाकाल कॉलोनी से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा प्रभारी दीपेश कानूनगो व राहुल पवार के नेतृत्व में यात्रा को वार्ड के मतदाताओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है। चौधरी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनकल्याणकारी योजनाएं जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू की जाएगी, जिसके अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए महीना नारी सम्मान निधि एवं 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट हाफ योजनाएं लागू की जाएगी।

    चौधरी ने मतदाताओं से अपील की है कि आप और हम सभी मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाएं एवं कमलनाथ की सरकार बनाकर हर वर्ग को सम्मान देना है। यात्रा में वरिष्ठ नेता नजर शेख, विक्रम पटेल, गोवर्धन देसाई, राजेश राठौर, विशाल याद,व दिग्विजयसिंह झाला, अनुपम टोप्पो, महेंद्र धारू, अंबाराम मालवीय, अर्जुन भाऊ, प्रकाश वाघमारे, मोहित शर्मा, राजकुमार मालवीय, पप्पू परमार, भारत मालवीय, नितिन सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *