Uncategorized

57वीं जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता संपन्न

देवास। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 57वीं (अंतर जिला) जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कुसाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया गया। देवास कार्पोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक-बालिका वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में जिले के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन इंदौर में आयोजित 57वीं अंतर जिला राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग हेतु किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 8 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर खेल परिसर इंदौर में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन देवास कारपोरेशन की टीम में किया जाएगा। प्रतियोगिता के आरंभ में सबसे पहले जिला खेल अधिकारी हेमंत सुविर, सचिव मनोज सिंह, अनुपम टोप्पो, रेणुसिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ने किया फिर हरि झंडी दिखाकर प्रतियोगीता आरंभ करवाई।

इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम एवं प्राप्त की सफलता-

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में वेदांत सिंह प्रथम, रामपालसिंह द्वितीय, अभिषेक जाट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में अखिलेश यादव ने प्रथम, रामपालसिंह ने द्वितीय एवं राहुल प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 400 मीटर में पुष्पेंद्र बैरागी ने प्रथम, दिनेश कुशवाह ने द्वितीय, अभिषेक धाकड़ ने तृतीय, 800 मीटर में महेंद्र राजपूत ने प्रथम, धर्मेंद्र चौधरी ने द्वितीय, अरुण शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर में लक्की नाथ ने प्रथम, जयवर्धनसिंह ने द्वितीय, किशोर राजपूत ने तृतीय, 3 हजार मीटर में विष्णुप्रसाद ने प्रथम, राज मोहम्मद ने द्वितीय, संदीप कुशवाहा ने तृतीय, 5 हजार मीटर में दीपक कुशवाह ने प्रथम, पीयूष लुगरिया ने द्वितीय, संदीप बागवान ने तृतीय, 400 मीटर हर्डल्स में शुभम राजपूत ने प्रथम, चिन्मय लानदे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अजय महाजन ने प्रथम, रवि प्रजापति, ज्योति, शिवम ने तृतीय, भाला फेंक में राज मोहम्मद ने प्रथम, सोनू प्रजापत ने द्वितीय, युवराज भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग की 100 मीटर में ईशा चौहान प्रथम, हर्षिता सांखला द्वितीय, 200 मीटर में प्रथम निकिता चौहान, सलोनी पटेल तृतीय, 400 मीटर में रोहिणी पवार प्रथम, सोनी महाजन द्वितीय, गोला फेंक में कोमल सोनी प्रथम, रोहिणी कलम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में रोहिणी कलम प्रथम, कोमल सोनी द्वितीय, लंबी कूद में रोहिणी पवार प्रथम, कोमल सोनी ने द्वितीय, रोशनी मंसूरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका रेणुसिंह, अनुपम टोप्पो, राहुल सर, उमेश माहेश्वरी एवं अजयसिंह राठौड़ ने निभाई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button