- 7 मई की शाम 5 बजे तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- खिलाड़ियों के अभिभावकों में भी उत्साह, कहा बच्चों को प्रशिक्षण के लिए देवास से बाहर नहीं भेजना पड़ेगा
देवास। एबी रोड पर स्थित श्रीमंत तुकोजीराव स्पोर्टस पार्क में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन 8 मई से किया जाएगा। समर कैंप में भाग लेने के लिए नगर निगम की वेबसाइट डीएमसी देवास डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक खिलाड़ी 7 मई की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अब तक 400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
समर कैंप में 6 से 16 वर्ष उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट, लॉन टेनिस, सॉफ्ट टेनिस, व्हालीबॉल, फुटबॉल, रग्बी, ऐरोबिक्स सहित योगा का प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों का प्रशिक्षण 8 मई को सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान जिला, संभाग, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे व खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण 28 मई तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8.30 एवं शाम 5 से 7 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में उत्साह है। अभिभावकों का कहना है कि पहले हमें गर्मी की छुट्टी में बच्चों को खेल का प्रशिक्षण लेने के लिए देवास से बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन अब नगर निगम द्वारा इस प्रकार का आयोजन हो रहा है तो हमारे बच्चे यहीं पर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। कई तरह के महंगे गेम का प्रशिक्षण भी यहां निशुल्क दिया जाएगा। निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजन से हमारे यहां की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
Leave a Reply