शिक्षा

शासकीय माध्यमिक विद्यालय छापरी को मिले कंप्यूटर सेट और पंखे

Share

 

– विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण पहल

क्षिप्रा (राजेश बराना)। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाती है।

इसी दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सन फार्मा कंपनी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय, छापरी को तीन कंप्यूटर सेट भेंट किए हैं। वहीं ग्राम छापरी के समाजसेवी निलेश पटेल ने विद्यालय को दो छत पंखे प्रदान किए हैं। इन योगदानों से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सुविधा और तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विद्यालय में एक छोटा सा आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग और विद्यालय परिवार के कई महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक अरुण मिश्रा, रमाशंकर सोनी, प्रधानाध्यापक राजेश चौहान, जितेंद्र मालवीय, आशा बड़गोटिया, ममता मालवीय, हरनाम सिंह आंचलिया एवं मोहम्मद सलाउद्दीन पठान उपस्थित रहे। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने कंप्यूटर की पढ़ाई को लेकर उत्साह जताया।

तकनीकी शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम-
कंप्यूटर आज की शिक्षा का मूल स्तंभ बन चुके हैं। इनकी सहायता से छात्र न केवल डिजिटल साक्षरता प्राप्त करते हैं, बल्कि ऑनलाइन लर्निंग, प्रोजेक्ट वर्क और आधुनिक तकनीकों की समझ भी विकसित करते हैं। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो सन फार्मा द्वारा दिया गया यह योगदान विद्यालय और विद्यार्थियों के लिए एक दूरगामी लाभदायक कदम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सन फार्मा कंपनी और निलेश पटेल का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे सहयोग शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button