Uncategorized

शुक्र के सजदे में झुके हजारों सर, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद


देवास। मंगलवार को ईद के मुबारक मौके पर शाही ईदगाह राधागंज में ईद की मुख्य नमाज हुई। इस अवसर पर शहर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी ने अपनी तकरीर की। उन्होंने कहा कि कलमे के विर्द (जप) को जिसने अपनी जुबान से जारी रखा, वह बड़ी से बड़ी परेशानी से निजात पा गया। उन्होंने कहा कि गरीब नवाज के ख्वाजा के हिंदुस्तान में हमेशा अमन बरकरार रहे। हमने अल्लाह की बारगाह में यही दुआ की है।
काजी नोमान अहमद अशरफी ने पहली बार ईद की नमाज अदा कराई। सभी ने 30 रोजो की खुशी में अल्लाह के शुक्र में सजदे में सर झुकाया। नमाज के बाद खुतबा हुआ। उसके बाद देश की खुशहाली और अमन के लिए दुआएं की गई। सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button