टोंकखुर्द। ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव महासंघ मप्र के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव नियमितिकरण, वेतन वृद्धि, अनुग्रह सहायता, स्थानांतरण नीति सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इसी कड़ी में देवास जिले की सभी जनपद के साथ जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सभी सहायक सचिव भी हड़ताल पर चले गए हैं।
आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल पर जाने की सूचना दी। इनके हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित होने की आशंका है। ब्लाॅक अध्यक्ष मायाराम गुर्जर व हरेंद्रसिंह जसोना संयोजक ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों से हमारी वेतन वृद्धि नहीं की है। इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन-पोषण करना संभव नहीं होने के कारण मजबूरन हमें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा। संगठन के महामंत्री दिनेशचंद्र सोलंकी का कहना है कि सरकार द्वारा हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो सभी सहायक सचिव आगे आंदोलन की राह पर चलते हुए सामूहिक त्यागपत्र सौंपेंगे। हड़ताल 31 मार्च तक जारी रहेगी।
Leave a Reply