– जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
देवास। जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान में नेमावर मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थो की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि मेला क्षेत्र से दूध एवं दूध उत्पाद, लस्सी, खाद्य तेल, मिठाई एवं जलेबी, मिर्च मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों सहिसत 27 नमूने संग्रहित कर नमूनों की जांच चलित खाद्य प्रयोगशाला के केमिस्ट द्वारा मौके पर की गई। मेला क्षेत्र में लगी दुकानों के व्यापारियों को खाद्य पदार्थ ढँककर रखने, ताजे एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ विक्रय करने के लिए निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में उपस्थित श्रद्धालु एवं खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट संबंधी जांच मौके पर चलित खाद्य प्रयोगशाला में करके दिखाकर जागरूक किया गया। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
नेमावर मेला क्षेत्र में दूध, लस्सी, खाद्य तेल, मिठाई, जलेबी, मिर्च मसालों की जांच की
Posted by
–
Leave a Reply