• Tue. Jul 22nd, 2025

    Jaipur में रात की बाजार का यहां पर उठाएं आनंद, खाने की स्टॉल्स के साथ ही देखने को मिलेगा यहां का कल्चर

    ByNews Desk

    Mar 20, 2023
    Share

    अगर आप भी जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो शनिवार और रविवार की रात में लगने वाली नाइट बाजार घूम सकते हैं। यहां पर आपको राजस्थान का कल्चर देखने को मिलेगा। यह मार्केट शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक लगती है।

    अक्सर दिन में लोग शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि दिन के उजाले में लोग अच्छे से कपड़ा देख भी लेते हैं। साथ ही आराम से शॉपिंग कर समय से घर भी पहुंच जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें रात में मौज-मस्ती करना घूमना-फिरना और शॉपिंग करना पसंद होता है। लोगों के इसी शौक को देखते हुए जयपुर में नाइट बाजार की शुरूआत की गई। पिछले साल शुरू की कई नाइट बाजार में कपड़ों के स्टॉल के अलावा, खाने की चीजें भी लगाई जाती थीं। इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

    जयपुर में लगाई जाने वाली नाइट बाजार का मकसद लोगों को वहां की नाइटलाइफ से भी रूबरू कराना होता है। इंदौर के बाद अब जयपुर शहर भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। ऐसे में अगर आप जयपुर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार का लुत्फ जरूर लेना चाहिए।

    जल महल की पाल

    जयपुर में जल महल के पाल पर नाइट बाजार को लगाया जाता है। यह बाजार शाम को 7 बजे से रात के 1 बजे तक लगाया जाता है। यहां पर कई सारे अलग-अलग फूड्स के स्टॉल और कपड़ों के स्टॉल लगाए जाते हैं। यहां पर आप झिलमिलाती रोशनी में जल महल का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

    एंट्री फीस

    जल महल के पाल पर लगी नाइट बाजार में जाने के लिए एंट्री फीस सिर्फ 50 रुपए हैं। यहां पर आने वाले पर्यटकों को 30 रुपए का फूड कूपन दिया जाता है। इस कूपन का इस्तेमाल नाइट बाजार में लगे किसी भी फूड स्टॉल से खाना खरीदने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि जयपुर की चौपाटी में एंट्री की फीस केवल 10 रुपए है।

    खाने का स्टॉल

    यहां पर घूमने आने वाले पर्यटक नाइट बाजार में पंजाबी, राजस्थानी और साउथ इंडियन खाने का लुत्फ ले सकते हैं। यहां पर कई कलाकार राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकनृत्य भी करते हैं। इस दौरान कठपुतली नृत्य, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के अलावा कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य, चरी नृत्य, कच्ची घोड़ी व पंजाबी ढोल आदि भी पेश किया जाता है।

    ​जल महल नाइट मार्केट

    जल महल में लगने वाली नाइट मार्केट में 40 फूड स्टॉल के अलावा लगभग 150 हैंडीक्राफ्ट और अन्य की दुकानें सजाई जाती हैं। यहां पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कल्चर नाइट का मजा ले सकते हैं। जयपुर कई चीजों के लिए काफी फेमस है। अगर आप भी जयपुर की अलग-अलग मार्केट से खरीददारी कर रहे हैं तो ऐसे में आप यहां से एक साथ अपनी पसंद की कई चीजों को ले सकते हैं। यहां जयपुरी रजाई, सांगानेरी की चादरें, हस्तशिल्प, ट्रेडिशनल ज्वेलरी मिट्टी और तांबे के बर्तन, नीली मिट्टी के बर्तन के साथ ही जयपुरू जूती और बंधेज साड़ी भी मिल जाएंगी।

    पार्किंग

    यह नाइट मार्केट शनिवार और रविवार की रात में खुलती है। ऐसे में अगर आप भी यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर बाजार में आपको पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन रामनिवास बाग में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *