बेहरी। बेमौसम बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने खेत पर काम कर रही एक महिला को अपनी चपेट में लिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली। कुछ ही देर में गरज-चमक के बारिश होने लगी। मालीपुरा में एक खेत पर
48 वर्षीय मिश्रीबाई पति लालसिंह तोमर एवं उसकी बहू सोनू गेहूं निकाल रही थी। इस दौरान अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश होने लगी। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से मिश्रीबाई की मौत हो गई, जबकि बहू सोनू घायल हो गई। परिजनों द्वारा मिश्रीबाई का शव बागली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
Leave a Reply