उज्जैन। कायस्थ समाज के आराध्य देव चित्रगुप्त भगवान का प्रकट उत्सव उनकी जन्म एवं प्रकट स्थली अंकपात क्षेत्र में चित्रगुप्त मंदिर पर 8 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा।
चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के नगर जिला मीडिया प्रमुख मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपात क्षेत्र में चित्रगुप्त मंदिर में सार्वजनिक न्यास द्वारा प्रकट उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को माला एवं दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ की गई। बैठक की अध्यक्षता चित्रगुप्त सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने की एवं मुख्य अतिथि कृष्णमंगल कुलश्रेष्ठ थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 मई को भगवान चित्रगुप्त की सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी जो रामजनामर्दन मंदिर से चित्रगुप्त मंदिर पर पहुंचेगी एवं 11 पवित्र नदियों के जल से एवं पंचामृत से भगवान चित्रगुप्तजी का स्नान एवं विशेष श्रृंगार एवं वस्त्र पहनाये जाएंगे। वहीं 15 कुंडलीय लगाकर भगवान चित्रगुप्त का हवन पूजन करेंगे जिसमें 84 जोड़े बैठेंगे। इस उत्सव के लिए कायस्थ समाज उज्जैन द्वारा घर-घर जाकर कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त के प्रकट उत्सव के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहा है। बैठक में अमित श्रीवास्तव, कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, शिक्षक दिनेश श्रीवास्तव मास्टर, बृजेश श्रीवास्तव, मंगेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, आरती खरे, देवेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, भरत सक्सेना, शैलेंद्र सक्सेना, अनुभव प्रधान, अनिल श्रीवास्तव, रूप किशोर कुलश्रेष्ठ, मदन गोपाल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, सुमित भटनागर, अजीत श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, सुनील कुलश्रेष्ठ, विशाल सक्सेना, घनश्याम सक्सेना, गणेश गौड़, पल्लवी श्रीवास्तव, नवदीप कुलश्रेष्ठ, आशुतोष गौड़, सुनील कुमार कुलश्रेष्ठ, आलोक माथुर, अमित सक्सेना, गीता सक्सेना, चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ, पद्मा श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन त्रिलोक निगम ने किया एवं आभार बृजेश श्रीवास्तव ने माना।
Leave a Reply