Punjab में BJP कानून व्यवस्था को लेकर नौ मार्च को करेगी विधानसभा का घेराव

Posted by

Share

[ad_1]

BJP

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

वरिष्ठ पार्टी नेता अश्विनी शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब से पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सत्ता में आयी है तब से, वह भाईचारा कमजोर करने पर तुली है तथा विभाजनकारी एजेंडे पर चलने वाली शक्तियां अपना सिर उठा रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था स्थिति के खिलाफ नौ मार्च को बजट सत्र के दौरान विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। वरिष्ठ पार्टी नेता अश्विनी शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब से पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सत्ता में आयी है तब से, वह भाईचारा कमजोर करने पर तुली है तथा विभाजनकारी एजेंडे पर चलने वाली शक्तियां अपना सिर उठा रही हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा, ‘‘ पंजाब को विभाजित करने की बात करने वाली ये शक्तियां सोशल मीडिया एवं अन्य मंचों का उपयोग कर रही हैं लेकिन सरकार चुपचाप बैठी है।’’
उन्होंने अमृतसर के अजनाला की पिछले महीने की घटना का भी जिक्र किया जब खालिस्तानियों से सहानुभूति रखने वाले उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अपने साथियों की रिहाई के लिए पुलिस से उलझ गये थे। इन लोगों के हाथों में तलवार एवं बंदूकें थीं।
शर्मा ने इस घटना में प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब में आतंकवाद के दौर में भी यह नहीं देखा गया कि थाने का घेराव किया गया हो और पुलिसकर्मी खुद को असहाय स्थिति में पा रहे हों।’’
उन्होंने दावा किया कि कानून का शासन नहीं है और अपराधी बेखौफ घूम रहे है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि वह स्थिति पर नजर रख रही है लेकिन प्रश्न उठता है कि ‘‘वह कार्रवाई क्यों नहीं करती है।’’
उन्होंने कहा , ‘‘ नौ मार्च को हम विधानसभा का घेराव करने के लिए यहां पार्टी कार्यालय से कूच करेंगे ताकि सरकार निद्रा से जागे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *