आपका शहर

Land for Jobs Scam मामले में CBI की टीम पहुंची मीसा भारती के घर, अब होगी लालू और मीसा से पूछताछ

[ad_1]

lalu yadav

ANI Image

लैंड फॉर जॉब स्कैम मालमे में सीबीआई की टीम लालू यादव के पूछताछ करने उनके घर पहुंची है। लालू यादव से पूछताछ करने से पहले सीबीआई की टीम पटना में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी।

लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम जांच पड़ताल में लगातार जुटी हुई है। सीबीआई की टीम राजद नेता लालू यादव से पूछताछ करने उनके आवास पहुंची है। इससे पहले सोमवार को सीबीआई की टीम ने लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी। राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मालमे में राबड़ी देवी, लालू यादव समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने 15 मार्च तक पेश होने के लिए समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से सिर्फ चार घंटे तक पूछताछ की है। इस दौरान तलाशी या छापेमारी नहीं की गई है।

बता दें कि पूछताछ के लिए पहले ही राबड़ी देवी को नोटिस जारि हुआ था। इसके बाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने क्या क्या पूछताछ की है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई लैंड फॉर जॉब स्कैम का है। इसमें जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इस मामले में राबडी देवी और मीसा को राउज एवेंयू कोर्ट से समन जारी हो चुका है। सीबीआई ने भी 15 मार्च को चार्जशीट दाखिल करने के बाद पेश होने के लिए कहा है। सभी की पेशी होने से पहले ही सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास पहुंच कर छापेमारी की है। बता दें कि इस मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी आरोपी है। इस मामले में आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को भी सीबीआई की टीम 27 जुलाई को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि भोला यादव वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री लालू यादव के ओएसडी के पद पर कार्यरत थे।

अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button