प्रशासनिक

रेत के अवैध रूप से उत्खनन पर दो एफआईआर दर्ज

Share

 

देवास। फतेहगढ़ घाट पर रेत का अवैध रूप से उत्खनन करने पर सतवास थाने में संजय नायक निवासी ग्राम बोरकुंडिया तथा निसार शेख निवासी ग्राम अतवास के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

तहसीलदार सतवास ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान फतेहगढ़ घाट से बालू रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त किए गए। ड्रायवर से रायल्टी की मांग की गई, जो कि ड्रायवरों के द्वारा रायल्टी होना नहीं बताया। ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाए गए। इसका मौका पंचनामा तैयार कर प्रकरण तहसील न्यायालय में दर्ज कराया गया।

Back to top button