प्रशासनिक

अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने पर कार्रवाई

Share

 

देवास। कार्यपालिक दंडाधिकारी सोनकच्छ सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त अवैध रूप से हरे-भरे वृक्षों की कटाई कर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। इसे मौके पर रुकवाया गया। सलीम शाह सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग की अनुमति के वृक्षों की कटाई की जा रही थी। विभाग द्वारा परिवहन में इस्तेमाल वाहन को मौके पर जब्त किया गया। साथ ही करीब 20 क्विंटल लकड़ी जब्त कर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक सुनील मालवीय की सुपुर्दगी में दी गई।

Back to top button