क्राइम

खाटू श्याम मंदिर में देर रात चोरी, नकाबपोशों ने दान पेटी का ताला तोड़ चुराई नकदी

Share

 

– सीसीटीवी फुटेज में आया सारा घटनाक्रम सामने

भौंरासा (मनोज शुक्ला)।  नेवरी फाटा स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में गहरी रात दो नकाबपोश चोरों ने मंदिर प्रांगण का ताला तोड़कर दान पेटियों को निशाना बनाया। वारदात सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सुबह पुजारी के पहुंचने पर मंदिर का अस्त-व्यस्त हाल सामने आया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड बुलाया गया और आसपास के क्षेत्रों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में चिंता है, क्योंकि लोगों का मानना है कि अब मंदिर जैसे पवित्र स्थल भी सुरक्षित नहीं रहे।

रविवार रात करीब 2 बजे के लगभग अज्ञात दो नकाबपोशों ने मंदिर प्रांगण में रखी दान पेटी व मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह 7 बजे के दरमियान जब मंदिर पुजारी राम व्यास निवासी सोनकच्छ पूजन के लिए मंदिर प्रांगण पहुंचे तो अस्त-व्यस्त नजारा व छोटी और बड़ी दोनों दान पेटी टूटी हुई देखी। इस बात की सूचना समिति के सदस्यों को दी। समिति सदस्यों ने पास में ही मौजूद नेवरी फाटा स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दी। थाना प्रभारी प्रीति कटारे अपने दल सहित खाटू श्याम मंदिर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो अज्ञात नकाबपोश वारदात को अंजाम देते नजर आए।

समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि इन दानपेटियों में लगभग ढाई से 3 लाख रुपए होंगे, क्योंकि यह दान पेटी महीने में एक बार समिति सदस्यों के द्वारा खोली जाती है और यह पेटी पिछली डोल ग्यारस से पहले खोली गई थी। अब फिर ग्यारस से पहले खोली जानी थी। वही इस घटना को लेकर पुलिस के द्वारा देवास से डॉग दल को भी बुलाया गया। अन्य जगह भी फुटेज देखे जा रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।

 

Back to top button