देवास। मध्यप्रदेश विधानसभा में 2023-24 का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया गया। कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें आम नागरिकों के लिए कुछ भी नहीं है। बजट का शुभारंभ घरेलू गैस की कीमत बढ़ाकर हुआ है। विभिन्न योजनाओं एवं विभागों में खर्च होने वाली राशि की स्वीकृति के अलावा आम नागरिकों के लिए कुछ भी नहीं है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कहा कि बजट पूरी तरह से जनाकांक्षा के विपरीत रहा। मुख्यमंत्री लगातार युवाओं को रोजगार देने की झूठी घोषणा करते चले आ रहे हैं। इस बार भी बजट के माध्यम से कह दिया कि एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बजट में पेट्रोल-डीजल पर से कोई टैक्स कम नहीं किया गया। उल्टे घरेलू गैस पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। गैस के दाम बढ़ाए जाने की कांग्रेस ने निंदा करते हुए दाम कम करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि बजट में महंगाई रोकने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए, दूसरी ओर सरकार ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश दूध उत्पादन में देश में तीसरे नंबर पर है, जबकि प्रदेश में दूध के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। मंगलवार को ही प्रदेश में दूध तीन रुपए लीटर महंगा हुआ है। दाम पर सरकार का और जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। महंगाई के इस दौर में लगातार दूध के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं और शासन पूरी तरह से मौन है। कांग्रेस ने कहा कि कुल मिलाकर आम नागरिकों को बजट का कोई तत्काल लाभ मिल सके, ऐसा इसमें कुछ भी नहीं है। झूठी घोषणाओं पर आधारित बजट पूरी तरह से किसान, युवाओं, आम नागरिकों की भावनाओं के विपरीत रहा है।
Leave a Reply