धर्म-अध्यात्म
मां चामुंडा सेवा समिति ने किया शोभायात्रा का स्वागत

देवास। पुलिस ग्राउंड दशहरा मैदान पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा शनिवार को नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। इस दौरान मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में भोपाल चौराहा पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महंत कमलपुरी गोस्वामी का मां की चुन्नी ओढ़ाकर पुष्प मालाओं से आत्मीय अभिनंदन किया गया। कथा का वाचन आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी कर रही हैं। इस अवसर पर समाजसेवी प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, कला तंवर, दुर्गा व्यास, कुसुम सोनगरा, जीवनसिंह सोनगरा, नरेंद्र मिश्रा, दिनेश सांवलिया, प्रेम पवार, इंदरसिंह गौड़, उमेदसिंह राठौड़, शशिकांत गुप्ता, ओमप्रकाश कुमावत, मुरलीधर पांचाल,राधेश्याम राठौर आदि उपस्थित थे।



