स्वास्थ्य

अमलतास अस्पताल में एनआईसीयू (नवजात चिकित्सा गहन) का हुआ विस्तार

देवास। अमलतास अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर अत्याधुनिक सेवाओं से उभर रहा है। अब अस्पताल में अत्याधुनिक एनआईसीयू/पीआईसीयू में और बेहतर सुविधा के साथ क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात देने जा रहा है। 20 एनआईसीयू एवं 20 पीआईसीयू बेड के साथ बच्चों को लगने वाले वेंटी एवं मानीटर भी अब नवीन इकाई से सुसज्जित है। यहां 24 घंटे शिशु रोग के पीजी डॉक्टर्स के साथ अनुभवी नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहेगा। इतना बड़ा एनआईसीयू सेटअप देवास मालवांचल में सबसे बड़ा है। इनमें समय से पूर्व जन्मे बच्चों को मां के गर्भ जैसी स्थितियां और मानक तापमान, पोषण आदि दिए जाते हैं। आईवीएफ का चलन बढ़ने से समय पूर्व प्रसव के मामले बढ़े हैं। ऐसे बच्चों को सामान्य बच्चों से अलग विशेष देखभाल के लिए यह वार्ड बना है। कम वजन के समय पर जन्मे बच्चों को उचित पोषण और देखभाल के लिए यहां रखा जाएगा। आयुष्मान योजनांतर्गत इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर अमलतास अस्पताल के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा कक्कानी, डॉ. शर्मिला मित्तल, डॉ. स्वाति शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button