बकाया राशि जमा नहीं करने वालों के कटेंगे नल कनेक्शन, आयुक्त ने गठित किए दल
देवास। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में करदाताओं की सुविधाओं के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपत्तिकर वसूली के लिए कैंप लगाए जाएंगे। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने वार्डवार शिविर में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लागाई है।
27 जनवरी को वार्ड 1 बिलावली में शासकीय स्कूल के पास, 28 जनवरी को जैतपुरा मस्जिद के पास, वार्ड क्रमांक 12 में 27 जनवरी को चाणक्यपुरी बंद पानी की टंकी क्रासिंग के पास, वार्ड 23 में लक्ष्मण नगर मंदिर के पास, वार्ड 33 में ऐरिना के सामने, 30 एवं 31 जनवरी को वार्ड क्रमांक 2 में जमना नगर, वार्ड 13 में गणेश मंदिर मेंढकी चक, वार्ड 24 में जयश्री नगर टंकी के पास, तुकोजीराव पवार उद्यान के पास, वार्ड 34 में भवानी सागर हनुमान मंदिर के पास, 1 व 2 फरवरी को वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर पानी की टंकी के पास, वार्ड 14 में 1 फरवरी को सर्वोदय नगर केदार मंदिर के पास, 2 फरवरी को बीराखेड़ी शासकीय स्कूल के पास, 1 व 2 फरवरी को वार्ड 25 में ताराणी कालोनी गार्डन के पास, 1 व 2 फरवरी को वार्ड 35 मंसूरी किराना दुकान के पास, 3 फरवरी को वार्ड 4 में मधुबन कालोनी गार्डन के पास, 4 फरवरी को अर्जुन नगर पानी की टंकी के पास, 3 व 4 फरवरी को वार्ड 15 शांति नगर राम मंदिर के पास, वार्ड 26 में शिवाजी गार्डन, 3 फरवरी को वार्ड 36 मोहसीनपुरा मस्जिद के पास, 4 फरवरी को मोहसीनपुरा इमाम चौक, 6 फरवरी को वार्ड क्रमांक 5 कालूखेड़ी पानी की टंकी के पास, 7 फरवरी को महांकाल काॅलोनी शिव मंदिर के पास, 6 व 7 फरवरी को वार्ड 16 में बिंजाना शासकीय स्कूल के पास, 6 व 7 फरवरी को वार्ड 27 में दर्जी धर्मशाला के पास, 6 व 7 फरवरी को वार्ड 37 में भेरूगढ़ हनुमान मंदिर, 8 फरवरी को वार्ड क्रमांक 6 नौसराबाद शासकीय स्कूल के पास, 9 फरवरी को अर्जुन नगर आड़ा काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, 8 व 9 फरवरी को वार्ड क्रमांक 17 में सोनिया गांधी नगर, 8 व 9 फरवरी को वार्ड क्रमांक 28 नई आबादी किराना चौराहा, 8 व 9 फरवरी को वार्ड क्रमांक 38 विक्रमसभा भवन, 13 फरवरी को वार्ड 7 में उत्तम नगर टंकी के पास एवं 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 7 पुष्पकुंज कालोनी झारा बाखल बेकरी के पास, 13 एवं 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 18 अनामय स्कूल के पास, 13 एवं 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 29 में बिहारीगंज, 13 एवं 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 39 ईदगाह मस्जिद के पास, 16 फरवरी को वार्ड क्रमांक 8 में त्रिलोक नगर त्रिपाठी किराना के पास, 17 फरवरी को निमाड़ नगर रामनगर के सामने, 16 फरवरी को वार्ड क्रमांक 19 में दुर्गानगर एमआर रोड, 17 फरवरी को वार्ड क्रमांक 19 में ढांचा भवन हनुमान मंदिर के पास, 16 एवं 17 फरवरी को वार्ड क्रमांक 30 गजरा गियर्स चौराहा, 16 एवं 17 फरवरी को वार्ड क्रमांक 40 में शांतिपुरा रामदेव मंदिर के पास, 20 एवं 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 9 में पुलिस चौकी के सामने इटावा, 20 एवं 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 20 में विकासनगर राम मंदिर के पास, 20 एवं 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 गजानंद कालोनी, 20 एवं 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 41 माली धर्मशाला, 22 एवं 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 10 में विजयनगर पानी की टंकी के पास, 22 एवं 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 21 में कैलादेवी मंदिर के सामने, 22 एवं 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 32 में अंबेडकर नगर, 22 एवं 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 42 बालाजी नगर एवं लेबर कॉलोनी के बीच मैदान में, 24 एवं 25 फरवरी को वार्ड क्रमांक 11 में मुखर्जी नगर काॅम्पलेक्स, 24 एवं 25 फरवरी को वार्ड क्रमांक 22 में खाटू श्याम मंदिर के पास, 24 एवं 25 फरवरी को वार्ड क्रमांक 43 पाल चक्की के पास मील रोड बालगढ़, 27 एवं 28 फरवरी को वार्ड क्रमांक 44 बजरंग मंदिर राजीव नगर, 1 एवं 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 45 में मैन मार्केट नागदा चौक में शिविर आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि गठित दल द्वारा संपत्तिकर के बड़े बकायादारों से संपर्क भी किया जाएगा। संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने पर बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेद किए जाएंगे। वार्डवार संपत्तिकर वसूली शिविर में प्रत्येक दल शिविर से 1 लाख रुपए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Leave a Reply