भौरासा में पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति-सुरक्षा का दिया संदेश

भौरासा (मनोज शुक्ला)। मोहर्रम पर्व को देखते हुए नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार निकाले गए इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय बनाए रखना था।
फ्लैग मार्च में सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, भोरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। यह मार्च एमजी रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ थाना परिसर में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी



