,

भीषण गर्मी में छाछ पीकर तृप्त हुए दर्शनार्थी

Posted by

Share
  • विधायक गायत्रीराजे पवार ने किया सेवा पांडाल व कन्या भोज का शुभारंभ किया

– 9 दिनों तक कन्या भोज के साथ यज्ञ-हवन होंगे, भक्तों को फरियाली छाछ का किया जाएगा वितरण

देवास। उदासीन अखाड़ा मां चामुंडा सीढ़ी मार्ग पर मां चामुंडा सेवा समिति ने चैत्र नवरात्रि पर सेवा पंडाल का शुभारंभ किया। नौ दिनों तक सेवा पंडाल में कन्या भोज के साथ यज्ञ-हवन, पूजन होंगे। यहां दर्शनार्थियों को भीषण गर्मी में शीतल छाछ भी पिलाई जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी सेवा पंडाल में छाछ पीकर तृप्त हुए।

सेवा पंडाल का शुभारंभ पूर्णानंदजी महाराज, माधवानंदजी, ब्रह्माकुमारी बहन प्रेमलता, अपुलश्री बहन, मनीषा बहन के सानिध्य में विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमांडेंट नागेंद्र शर्मा ने किया। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, निगमायुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार ने टेकरी पर व्यवस्था का जायजा लेकर सपत्नीक मां चामुंडा व मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना की। नौ दिनों तक प्रतिदिन कन्याभोज,यज्ञ हवन व टेकरी पर दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को छाछ का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश गोस्वामी, कमल चावला, अभिभाषक एहतेशाम उल हक, समिति के नरेंद्र मिश्रा, अरस्तु मधुर, उम्मेदसिंह राठौड़, नारायण व्यास, मुरलीधर पांचाल, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड़, प्रदीप लाठी, शशिकांत गुप्ता, मातृशक्ति संगीता जोशी, मंजू जलोदिया, दुर्गा व्यास, बबिता शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *