क्राइम

शराब पीने के लिए 500 रुपए नहीं दिए तो चाकू मारा

Share

 

टुमनी डैम पार्टी में दहशत फैलाने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

देवास। शहर में दबंगई और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर अब पुलिस का सख्त रुख साफ नजर आ रहा है। महज 500 रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई, जिसमें दबंग तत्वों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

पार्टी के दौरान मांगे पैसे, मना किया तो चाकू से किया हमला-
घटना 15 नवंबर की है, जब फरियादी अपने दोस्तों के साथ टुमनी डैम के पास पार्टी कर रहा था। इसी दौरान वहां आरोपी मिंचु मंडल पहुंचा और फरियादी के दोस्त आकाश से शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग करने लगा। आकाश द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने पहुंचे दोस्तों पर आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में आकाश को निशाना बनाया गया, वहीं उसे बचाने पहुंचे नवीन तथा रोहित को भी चोटें आईं। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पार्टी का माहौल दहशत में बदल गया।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम, आरोपी दबोचा-
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले को गंभीर मानते हुए उधार के पैसे मांगने पर दबंगई दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और 9 दिसंबर को विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी विवेक उर्फ मिंचु मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका-
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक शम्भु सिंह एवं आरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button